MatriBhumi

मातृभूमि परिदृश्य

  • उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग ग्रामीण परिवेश से निकलकर देश के विभिन्न शहरों व विदेशो में कार्यरत है जो अपने मात्र भूमि से जुड़कर अपने गाँव के विकास में अपना योगदान देना चाहते है तथा यू पी की विकास गाथा से जुड़ना चाहते है उनके लिए उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना लायी है
  • योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति या निजी संस्था अपने मातृभूमि के विकास के लिए किसी ग्राम पंचायत में विकास कार्य अवस्थापना सुविधा का विकास अथवा पंचायत राज अधिनियम 1947 के अध्याय 4 की धारा 15 के अंतर्गत अनुमन्य कार्यो को करना चाहते है और कार्य की लगत का 60 प्रतिशत की धनराशि वहन करने के इच्छुक है तो शेष 40 प्प्रतिशत धनराशि की व्यवस्था राज सरकार द्वारा की जएगी!
  • योजना में सहयोग करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था, परियोजना स्थल पर अपना या अपने किसी पूर्वज के नाम का सिलपट लगवा सकते हैं |
  • इस योजना में भागीदारी करने वाले व्यक्ति अथवा संस्था को 12 A, 80G के तहत आयकर छूट मिलेगी तथा योजना को FCRA के तहत (नोटीफिकेशन संख्या F.NO. II/21022/23(37)/2019-FCRA-III) के अनुसार) छुट प्रदान की गयी है|
  • योजना के अंतर्गत सहयोग करने वाले व्यक्ति को अपने पसंद के कार्य अनुसार कार्यों का चयन की सुविधा भी उपलब्ध है |

योजना के तहत किये जाने वाले विकास कार्य


  • 10

    योजनाएं

  • 19

    परियोजनायें

  • 10

    दान कर्ता

  • 6499270

    दान

हमारे दान कर्ता